Types Of Noun in Hindi with examples || meaning and definition

Hello friends आप सभी का स्वागत हें आपके इस blog englishbind में आज की इस post के माध्यम से हम Noun अर्थात संज्ञा को समझने का प्रयास करेंगे । 

इस पोस्ट के माध्यम से हम नीचे दिए गए इन सभी topics को clear करने का प्रयास करेंगे । 

Types Of Noun in Hindi with examples || meaning, definition, को समझे 


noun को समझने का आसान तरीका हें की पहले हम इसकी meaning को समझे तथा बाद मे उसे उदाहरण के माध्यम से ओर भी आसान तरीके से समझे । हम इसी technic का उपयोग करेंगे । 

The Noun meaning and Definition in Hindi 

noun meaning in Hindi = संज्ञा 

Noun को हिन्दी भाषा मे हम "संज्ञा" के नाम से जानते हें  तथा इसका प्रयोग वस्तु तथा व्यक्ति को दर्शाने के लिए किया जाता हैं । 

The Definition of Noun in Hindi 

 A noun is a word which is used as the name of a person, place, things, quality, state or action

किसी “व्यक्ति, स्थान वस्तु, गुण, अवस्था, अथवा कार्य (कर्म) के नाम को संज्ञा (Noun) कहते हें ।

·     Jagdish was a great scientist.

जगदीश एक महान वैज्ञानिक हें ।

·     India is a great country.

भारत एक महान देश हें ।

·     This ring is not costly.

यह अंगूठी महंगी नहीं हें ।

·     Bravery Is praised by everyone.

वीरता की सभी प्रसंशा करते हैं ।

·     Deaths come to all.

मौत सभी को आनी हैं ।

·        Is her smile not sweet?

क्या उसकी मुस्कान प्यारी नहीं हें ।

Types of noun in Hindi with examples

Noun संज्ञा के निम्नलिखित भेद होते हैं ।

1.  Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)

2.   Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)

3.  Material Noun (प्रदर्थवाचक संज्ञा)

4.  Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)

5.  Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)

Modern classification of the Nouns

6.  Countable Nouns -  (गणनीय संगयाएं)

7.  Uncountable Noun  (अगणनीय संज्ञा)

उपरोक्त सभी “ संज्ञाओ” को हम विस्तार के समझेंगे तथा इन्हें उपयोग कैसे करते ही यह भी जानेंगे ।

·   Proper noun meaning in Hindi with definition.

किसी विशेष व्यक्ति अथवा स्थान का नाम व्यक्तिवाचक संज्ञा (proper Noun) के अंतर्गत आते हें ।

If in any sentence a noun shows any specific name of a person and place.          Then it will be proper noun.

Examples –

1.  KL. Rahul is a famous cricketer.

2.  An evening In Paris is always beautiful.

3.  Indore is the cleanest city in the world.

4.  We are going to Dewas.

उपरोक्त examples के मध्य आप समझ सकते हें proper noun क्या होता हें ।

·   Common noun meaning In Hindi. –

एक ही जाति के समस्त व्यक्तियों (प्राणियों), स्थानों अथवा वस्तुओं का बोध कराने वाली संज्ञा जातिवाचक संज्ञा के अंतर्गत आती हें ।

If any noun refers to a whole community of any person, place, thing then it’s a common noun.

1.   The woman has a stick and knife in her hand.

2.  The traveller knows about many villages, town, cities, and countries.

3.  This is my best book.

4.  This is your shoes

5.  This is your mobile.

उपयोक्त वाक्यों मे दिए गए words के माध्यम हम समझ सकते हें की ये सभी एक जाति को दर्शाने के लिए उपयोग की जाती हें ।

·   Material noun meaning in hindi with definition.

प्रकृति के द्वारा प्रदान की गए पदार्थों के नाम जिनसे दूसरी वस्तुएं बनाई जा सके , प्रदार्थवाचक संज्ञा (material noun) के अंतर्गत आती हें ।

Some of things which are provided by nature are used to form another material come under material noun.

Like – Gold, silver, iron, copper, and oil, are found in our country.

Examples –

1.  These doors and windows are made by woods.

2.  Bike runs by oil.

3.  This basket is made with iron.

उपयोक्त वाक्यों मे दिए गए words के माध्यम हम समझ सकते हें की ये सभी वस्तुए प्रकृति के द्वारा प्रदान की जाती हें तथा इनके उपयोग से हम दूसरी वस्तुओं का निर्माण करते हें ।

·   Collective Noun –

एक ही प्रकार के प्राणियों अथवा वस्तुओं के समूह का बोध कराने वाली संज्ञा “समूहवाचक संज्ञा” (collective noun) के अंतर्गत आती हें ।

A noun representing the same types of things and persons comes under the collective noun.

1.  He belongs to rich family.

2.  The fleet was ready.

3.  Did the police control the crowd?

4.  Nanda gave me a bunch of flowers.

5.  The Indian army can never be defeated.

उपरोक्त वाक्यों मे family, fleet, crowd, bunch, army सभी समूह का बोध करती हें । अतः ये सभी संज्ञा समूहवाहक संज्ञा के अंतर्गत आती हें ।

·   Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)

किसी भी व्यक्ति या वस्तु के गुण अथवा कर्म का बोध कराने वाली संज्ञा “भाववाचक संज्ञा” (abstract noun) के अंतर्गत आती हें ।

 A noun which tells us about the quality and object (deeds) is called an abstract noun.

Examples –

1.  Honesty is the best policy

2.  Rana Pratap was famous for his bravery.

3.  Everyone praised the judgement of Vikramaditya.

ये सभी शब्द हमे किसी न किसी गुण तथा  कर्म को दर्शाते हें तथा ये सभी abstract nouns हें ।

Modern classification of nouns

आधुनिक अंग्रेजी मे nouns को दो मुख्य भागों मे विभाजित किया गया हें ।

1.  Countable Noun – गणनोय संज्ञा

इनमे उन सभी संज्ञाओ की रखा गया हें जिन्हें हम  आसानी से गिन सकते हें वे गणनीय संज्ञा के अंतर्गत आते हें , जैसे man, women, ball.

2.  Uncountable noun – अगणनोय संज्ञा

इनमे उन सभी संज्ञाओ को रखा गया हें जिनको हम एक वचन मे होते हुए भी गिन नहीं सकते हैं । जैसे – water, oil, milk, meat आदि ।

Examples –

                                            i.  उनके पास किताब हें ।

             They have a book

                                          ii. मेरे पास पानी हें ।

            I have water.

दोनों वाक्यों से आप समझ सकते हें कि book जिसे हम गिन सकते हें तथा water जिसे हम गिन नहीं सकते हें ।

आशा करता हूँ की आपको यह post पसंद आई होगी तथा इसका उपयोग करना भी आपको समझ आया होगा । यदि आपको इस post के माध्यम से आपकी जानकारी मे वृद्धि हुई हें तो अपने दोस्तों को जरूर share करें । 

Post a Comment

0 Comments