Present indefinite tense in hindi to english ,exercise with rules and examples

Present indefinte tense  in hindi to english

नमस्ते दोस्तों स्वागत हें आप सभी का आपके इस blog englishbind पर इस post के माध्यम से हम present indefinite tense exercise को hindi से english में कैसे बदलते हें जानेंगे । 

Present indefinite tense exercise in hindi to english
Present indefinite tense exercise in Hindi

Present indifinite tense कि exericse को बनाना सीखने से पहले हमे यह जानना भी आवश्यक हें की present infefinite tense का उपयोग कब और कैसे करते हें । 

Rules for Present indefinite tense exercise

present indefinite tense के कुछ प्रमुख नियम हें जिनकी सहायता से आप आसानी से present indefinite tense पहचान पाएंगे तथा hindi to english कर सकते हें ।

  • present indefinite tense को present simple tense के नाम से भी जाना जाता हें जिसका हिन्दी अर्थ होता हें "साधारण वर्तमान काल"
  • जब किसी वाक्य के अंत मे "करता हें , करती हें, करते हें, करते हें, आता हें तब उस परिस्थिति में ही हम प्रेजेंट इंडेफ़िनिट टेन्स का प्रयोग करेंगे ।

present indefinite tense in hindi to english करने के लिए नियम । 

  • Present indefinite tense मे मुख्यतः दो formulas का उपयोग किया जाता हें । 
  • singular subject के साथ हम हमेशा singular verb का प्रयोग करेंगे , तथा plural subject के साथ हम हमेशा plural verb का उपयोग करते हें । 

present indefinite tense in hindi to english
present indefinite tense 

  • helping verb न होने पर हम do तथा does का उपयोग करते हें । 
  1. do का उपयोग हम plural subject के साथ करते हें ।
  2. does का उपयोग singular subject के साथ करते हें ।
  3. not का प्रयोग हमेशा helping verb के बाद ही किया जाता हें । 
 for examples - 
  1. वह मुझे याद कर हें । - She does not remind me.
  2. वे स्कूल नहीं जाते हें . - They do not go to school.

जितनी भी क्रिया (verb) होती हें वे सभी plural में माँई जाती हें तब सवाल यह उठता हें तो इन्हे singular में कैसे बदलते हें ।

Plural verb को singular verb में बदलने के निम्न तरीके हें ।

1.    “es” को जोड़कर – जब किसी verb के अंत में “s, ss, sh, ch, o, x, आता हें तब हम singular verb बनाने के लिए es जोड़ देते हें ।

2.    “s” को जोड़ कर – जब किसी verb के अंत में ऊपर दिए गए सभी word नहीं आते हें तब हम “s” को जोड़ देते हें ।

3.   यदि किसी verb के अंत में y आता हें तथा उसके पहले किसी vowel (a, e, I, o, u) का प्रयोग नहीं किया गया होता हें । तब y को “ies” से बदल कर singular verb का निर्माण करते हें ।

Present indefinite tense exercise in hindi to english

हम present indefinite tense को हम मुख्यततः चार प्रकार के वाक्यों के साथ समझने का प्रयास करेंगे । 

  •  Affirmative sentence -  साधारण वाक्य । 
  • Negative sentence  - नकारात्मक वाक्य ।
  • Interrogative sentence -प्रश्नवाचक वाक्य । 
  • Negative interrogative sentence - नकात्मक प्रश्नवाचक वाक्य ।  

present indefinite tense examples of affirmative, negative and interrogative

Present indefinite tense Affirmative sentence in Hindi. 

Affirmative sentence मे हम सकारात्मक बातों को करते हें । 

1. रोहन रोज बाजार जाता हें ।

Rohan goes to the market daily.

2. हम sentence बनाते हें ।

We makes sentence.

3. हम रोज पढ़ाई करते हें ।

We studies daily

4. मैं आपको कुछ बताना चाहता हूँ ।

I want to tell you something.

Note – I के साथ हम present tense मे plural help verb तथा plural main verb का उपयोग करते हें ।

5. तुम उसे याद करते हों ।

You remind him.

6. Sir हमे रोज English सिखाते हें ।

Sir teaches English to us daily.

7. मैं तुम्हें पसंद करता हूँ ।

I like you.

8. वह तुम्हें पसंद करता हें ।

He likes you.

9. सोहन मुझे बुलाता हें ।

Sohan calls me.

10.  हम तुम्हें देखते हें ।

We watch you.

11. वे गाना गाते हें ।

They sings song.

12. किसान फसल काटते हें ।

The farmer cuts the crops.

13. बच्चे बाहर खेलते हें  ।

Children play outside.

14. वह तुम्हें गली देता हें ।

He abuses you.

15. शेर शिकार करता हें ।

The lion hunts.

16. हम आपसे प्रश्न पूछते हें ।

We asks questions to you.

17. बिखारी भीख माँगता हें ।

The Beggar begs.

18. मुझे तुम पर भरोसा हें ।

I believe in you.

19. पापा उसे पीटते हें ।

Father beats him.

20. वह इसे ले जाता हें ।

He carries it.

21. उसे तुम्हारी चिंता हें ।

He cares for you.

22. कर्मचारी सफाई करता हें ।

The employee cleans.

23. वे आपस मे तुलना करते हें ।

They compares each other.

24. वह समझता हें ।

He understands.

25. वे गिनते हें ।

He counts. 

Negative sentence of present indefinite tense 

Negative setence मुख्यतः उन परिस्थिति मे उपयोग मे लाए जाते हें जहां हमे नकारात्मक चीजों को दर्शाना होता हें  

1. वह तुम्हें नहीं समझता हें ।

He doesn’t understands to you.

2. वह घूमने नहीं जाता हें ।

He goes to roam.

3. मैं तुमसे कुछ नहीं कहना चाहता हूँ ।

I do not want to say anything to you.

4. मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहता हूँ ।

I do not want to live with you.

5. मैं उसे भूलना नहीं चाहता हूँ ।

I do not want to forget him.

6. वह इस पल को भूलना नहीं चाहती हें ।

She does not want to forget this moment.

7. वह कुछ नया नहीं सीखना चाहती हें ।

She does not want to learn something new.

8. वह गाना नहीं सुनता हें ।

He does not listen songs.

9.  वह तुम्हें नहीं जनता हें ।

He does not know you.

10. वह तुम्हें नहीं बताना चाहती हें ।

She does not want to tell you.

11. मैं कुछ लिखना चाहता हूँ ।

I want to write something.

12. वे शोर नहीं मचाते हें ।

They do not make noise.

13. वे तुमसे प्रेम नहीं करते हें ।

They do not love you.

14. वे तुम्हें परेशान नहीं करते हें ।

They do not bother you.

15. हम आपकी सहायता नहीं करते हें ।

We do not help you.

16. माता जी भोजन नहीं करती हें ।

Mother do not cook food.

17. वह रोज पढ़ाई नहीं करता हें ।

He does not study daily. 

18. वे यहाँ कभी नहीं आते हें ।

They never come here.

19. सूरज स्कूल नहीं आता हें ।

Suraj do not come school.

20. वह मुझसे बात नहीं करती हें ।

She do not talk to me.

21. में उसे नहीं बुलाता हूँ ।

I do not call him.

22. वह स्वयं नहीं आती हें ।

She does not come herself.

23. वह शर्त नहीं लगाती हें ।

She does not bet.

24. बच्चे teacher को परेशान नहीं करते हें ।

Children do not bother to teacher.

25. तुम उसे चोट नहीं पहुचाते हों ।

You do not hurt him.

Interrogative sentence of present indefinite tense

Interrogative वाक्य मुख्यतः वे वाक्य होते हें जो की प्रश्न करते हें व्यक्त उपयोग मे लाये जाते हें ।

1. क्या रोहन गाने सुनता हें ?

Does Rohan listen to the songs?

2. क्या आप उसे बुलाते हों ?

Do you call him?

3. क्या वह आपको परेशान करता हें ?

Does he bother you?

4. क्या आप रोज पढ़ाई करते हों?

Do you study daily?

5. क्या मनोज तुमसे प्रश्न करता हें ।

Does Manoj question to you?

6. क्या वे English सीखते हें ?

Do they learn English?

7. क्या तुम मुझे याद करते हों ?

Do you remember me?

8. क्या मे उसे भूल जाता हूँ ?

Do I forget her?

9. क्या लड़किया झूठ बोलती हें ?

Do Girls lie?

10. क्या रोहन फूटबाल खेलता हें ?

Does Rohan play football?

11. तुम कहाँ सोते हों ?

Where do you sleep?

12. वे हमे कैसे जानते हें ?

How do they know us?

13. तुम उसे गली क्यूँ देत हों?

Why do you abuse him?

14. तुम मुझे क्यूँ ढूंढते हों ?

Why do you search for me?

15. मुझे कैसे उसे बताना चाहिए ?

How do I want to tell her?

16. तुम उसे क्यूँ पसंद करती हों ?

Why do you like her?

17. तुम स्कूल कब जाती हों ?

When do you go to school?

18. तुम उसे कैसे जानती हों ?

How do you know him?

19. तुम क्या खाती हों ?

What do you eat?

20. तुम कबसे coaching आती हों ?

For how long do you come to coaching?

21. क्या तुम मुझे जानते हों ?

Do you know me?

22. क्या सूरज मदिरापान नहीं करता हूँ ?

Does Suraj not drink?

23. क्या राम होमवर्क नहीं करता हों ?

Does Ram not do homework?

24. तुम झूठ क्यूँ बोलते हों ?

Why do you lie?

25. वे तुम्हें कैसे जानते हें ?

How do they know you?

Negative interrogative sentence.

1. क्या तुम cricket पसंद नहीं करते हों ?

Do you not love the cricket?

2. क्या तुम उसे पसंद नहीं करते हों ?

Do you not like her?

3. क्या वे अपने माता पिता का सम्मान नहीं करते हें ?

Do they not respect their parents?

4. क्या वे पाठ याद नहीं करते हें ?

Do they not learn the chapter?

5. क्या कविता ओर विनीता प्रतिदिन स्कूल नहीं जाते हें ?

Do Vinita and Kavita not go to school every day?

6. वह स्कूल क्यूँ नहीं जाता हें ?

Why does he not go to school?

7. क्या वह बहादुरी से नहीं लड़ा ?

Does he not fight bravely?

8. क्या वह झूठ नहीं बताता हें ?

Does he not tell a lie?

9. वह तुम्हारा अपमान क्यूँ नहीं करता हें ?

Why does he not insult you?

10. क्या हम उसे नहीं जानते हें ?

Do we not know him?

11. वह कड़ी मेहनत क्यूँ नहीं करती हें ?

Why does he not work hard?

12. उसने मेरा विरोध क्यूँ करता हें ?

Why does he oppose me?

13. क्या वे अंग्रेजी नहीं सीखना चाहते हें ?

Do they not want to learn English?

14. क्या वह  कुए से पनि नहीं खिचता हें ?

Does he not draw water from the well?

15. क्या वह अब कविता नहीं लिखता हें ?

Does he not compose a poem now?

16. क्या वे अब उसकी सेवा नहीं करते हें ?

Do they not serve her now?

17. क्या हम उसे नहीं बुलाते हें ?

Do we not call her?

18. उसे कितने बजे बुलाया जाता हें ?

At what time does he call?

19. ट्रेन कितनी बजे आती हें ?

At what time does the train arrive?

20. क्या वह बिल नहीं चुकता हें ?

Does he not pay the bills?

21. क्या माताजी भोजन नहीं पकाती हें ?

Does he not cook the food?

22. क्या principle sir हमारी छूटी स्वीकार नहीं करते हें ?

Does Principle Sir not grant our holiday?

23. क्या राहुल खाना नहीं खाता हें ?

Does Rahul not eat the food?

24. क्या तुम गाने नहीं सुनती हों ?

Do you not listen to the songs?

25.  क्या वह सब कुछ जानती हें ?

Does she know everything?

दो दोस्तों कुछ इस प्रकार से हमने present indefinite tense in hindi to english कैसे करते हें को समझने का प्रयास किया हें ।

 यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या हें तो आप हमे कॉमेंट सेक्शन के माध्यम से बता सकते हें । 

(Present indefinite tense exercise in hindi) for practice.

  • सूरज अपना कार्य करता हें । 
  • वे अपने गुरुजनों का सम्मान करते हें । 
  • किसान फसल नहीं बेचते हें । 
  • तुम कॉनसी पुस्तक पढ़ते हों । 
  • क्या वे गाना सुनते हें ?
  • क्या वे आपको याद नहीं करते हें ?
  • तुम घर कब आते हों ?
  • तुम उसे क्यूँ पपरेशान करते हों 
इन सभी वाक्यों को बनाने का प्रयास कीजिए ।  यदि आपको post पसंद आई हें तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें । 


Post a Comment

0 Comments