Future perfect tense in hindi exercise को समझे ।

नमस्ते दोस्तों स्वागत हें आप सभी का आपके अपने इस blog englishbind पर यदि आप future perfect tense in hindi  को समझना चाहते हें तो आप  सही site पर आये हें । 

इस पोस्ट के दौरान हम इस website पर future perfect tense in hindi को बहुत ही आसान नियम से समझेंगे । 

Future perfect tense in hindi exercise  का प्रयोग कब किया जाता हें । 

future perfect tense in hindi exercise
the future perfect tense in Hindi exercise

future perfect tense का अर्थ होता हें "पूर्ण भविष्य काल" अर्थात इस वाक्य मे हम भविष्य की उन घटनाओ  के बारे में बाते करते हें जो की पूर्ण हो चुकी होगी / या होगी (यह एक संभावना के तौर पर भी देखा जा सकता हें )। 

future perfect tense का उपयोग हम उन घटनाओ को बताने के लिए करते हें जो की हमारे या किसी अन्य के द्वारा हो चुकी होगी । 
जैसे - 

  • वह स्कूल जा चुका होगा । 
  • राम बाजार जा चुका होगा । 

ऊपर दिए दोनों वाक्यों के माध्यम से आप समझ सकते हें की आखिर किस तरह हम future perfect tense का उपयोग करते हें । 

future perfect tense in hindi की पहचान कैसे करें ?

यदि किसी वाक्य के अंत में "कर चुका होगा, कर चुकी होगी, कर चुके होंगे या फिर कर लिया होगा " आता हें तब उस जगह future perfect tense होता हें । 

  •  सूरज अपना होमवर्क कर चुका होगा । 
  • क्या राजू घर आ चुका होगा । 
  • उसने अपना मोबाईल बंद कर लिया होगा । 

Future perfect tense formula. 

future perfect tense in hindi exercise
future perfect tense formula


Subject + will have / shall have + verb 3 +object + other word

future perfect tense in hindi (hindi to english) मे वाक्य बनाने के लिए नियम । 

  • यदि किसी वाक्य मे "I, WE" आते हें तब हम " Shall  have" का प्रयोग करेंगे  । 
  • यदि किसी वाक्य में " He, She, it,  they, you, ओर कोई Name आता हें तब हम "Will have" का प्रयोग करेंगे  । 
  • will have या shalll have दोनों के ही बाद मे हम verb की third form का प्रयोग करते हें । 
  • negative वाक्य को बनाने के लिए हम "will या shall" के बाद not का प्रयोग करेंगे । 
  • interrogative sentence बनाने के लिए हम shall तथा will को subject से बदलेंगे । 

यदि आप इन सभी नियम का पालन कर लेते हें तब आप आसानी से sentence बना सकते हें । 

तो चलिए अब चलते हें future perfect tense in hindi (exercise) को 

हम future perfect tense exercise को चार वाक्यों के माध्यम से समझने का प्रयास करेंगे  । 

  • Affirmative sentence. (साधारण वाक्य )
  • negative sentence.  (नकारात्मक वाक्य)
  • Interrogative sentence  (प्रश्नवाचक वाक्य)
  • Negative interrogative sentence  (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य)

यह भी जानिए - future simple tense का उपयोग कब और कैसे किया जाता हें ? 

Affirmative sentence – future perfect tense  in hindi to english 

Affirmative sentence में साधारण तथा सकारात्मक बातें होती हें जैसे –

“राम घर लौट चुका होगा ।

1. राम घर लौट चुका होगा ।

Ram will have come back to home.

2. उसने हमे देख लिया होगा ।

He will have saw us.

3. उसने खाना बना लिया होगा ।

He will have cooked food.

4. उसने मुझे पहचान लिया होगा ।

He will have identified to me?

5. वह गाना सुन चुका होगा ।

He will have listened song.

6. वह आपसे छिन चुका होगा ।

He will have snatched to you.

7. वह स्टेशन पहुँच चुका होगा ।

He will have reached to the station.

8. में आपको पहचान चुका होगा।

I shall have recognized to you.

9. हम आपके पैसे लौटा चुका होगा ।

We shall have returned your money.

10. वह तुम्हें भूल चुकी होगी ।

She will have forgot you. 

The future perfect tense in Hindi में हम “before” तथा “after” जैसे preposition का उपयोग भी कर सकते हें ।

·        जब किसी वाक्य में “पहले” शब्द आता हें तब हम “before” का उपयोग करते हें ।

·        जब किसी वाक्य में “बाद” मे शब्द आता हें तब हम “after” का प्रयोग करते हें ।

जैसे - 

1.  वर्षा आने से पहले हम घर आ चुके होंगे ।

We shall have reached home before the rains come.

2. उसके खाने से पहले हम खाना खा चुके होंगे ।

We shall have eat food before he eats.

3.    मैरे सोने के पहले तुम आ चुके होंगे ।

You shall have come before I sleep.

4.  उसे बताने से पहले वह जा चुका होगा ।

He will have gone before you can tell him.

5. उसके जाने के बाद तुम टूट चुके होंगे ।

You will have devastated after she gone.  

The future perfect tense in Hindi  में हम “before” तथा “after” जैसे preposition का उपयोग भी कर सकते हें ।

Negative sentence of future perfect tense in Hindi exercise.

1.    तुम सुबह तक नहीं पहुच चुके होंगे ।

You will have reached by the evening.

2.     हमारे station पहुचने से पहले गाड़ी पहुच चुकी होगी ।

The train will not have reached before we reached the station.

3.    आकाश ने हमारे पहले खाना नहीं कहा लिया होगा ।

Akash will not have eaten food before us.

4.    बच्चे स्कूल से घर नहीं पहुँच चुके होंगे ।

The children will not have reached to home from the school.

5.    तुमने इसे नहीं पढ़ लिया होगा ।

You will not have read this.

6.    तुम उसे नहीं भूल चुकी होगी ।

You will not have forgot her.

7.    उसने खाना नहीं खा लिया होगा ।

You will not have eaten the food.

8.     तुम उसे नहीं बता चुकी होगी ।

You will not have told her.

9.    रात्री होने से पहले हम भोपाल से लौट चुके होंगे ।

We will not have returned from Bhopal.

10.  विराट कोहली 2025 तक रिटाइर नहीं हो चुके होंगे ।

Virat kohli will not have retired by 2025.

Interrogative sentence of future perfect tense.

इन वाक्यों में मुख्यतः प्रश्न किया जाते हें ,

 जैसे – क्या train स्टेशन पर पहुँच चुकी होगी ? तथा enlgish में वाक्य का निर्माण helping verb जो की future perfect tense में will तथा shall हैं उन्हें subject से पहले लगा कर बनाया जाता हें ।

जैसे – Will the train have arrived at the station?

1.       क्या रोहन सो चुका होगा ?

Will Rohan have slept?

2.       क्या तुम उसे भूल चूकें होंगे ?

Will you have forgotten her?

3.       क्या हम श्याम तक घर पहुँच चुके होंगे ?

Will we have reached home by evening?

4.       क्या हम अंग्रेजी सिख चुके होंगे ?

Shall we have learnt English?

5.       वह अब तक घर का दरवाजा खोल चुका होगा?

Will he have opened the door by now?

6.       क्या वह पढ़ाई कर चुकी होगी ?

Will he have studied?

7.       क्या हम खत लिख चुके होंगे ?

Shall we have written the letter?

8.       क्या वह स्कूल पहुँच चुकी होगी ?

Will he have reached school?

9.       क्या श्याम तक बारिश हो चुकी होगी ?

Will it have rained by the evening?

10.   क्या तुम कर चलना सिख चुके होंगे ?

Will you have learnt to drive a car?

Use of before and after in future perfect tense in Hindi

11.   क्या वह तुमसे पहले station पहुँच चुकी होगी ?

Will he have reached the station before you?

12.   क्या तुम उसके बाद उसके बाद घर पहुँच चुके होंगे ?

Will you have reached the home after him?

13.   क्या वर्षा आने से पहले हम उसे समझा चुके होंगे ?

Shall we have made him understand before it rains?

14.   क्या india पाकिस्तान से पहले qualify कर चुकी होगी ?

Will India have qualified before Pakistan?

15.   क्या वह उसे हमारे पहले ढूंढ चुका होगा ?

Will he have found her before us?

Negative Interrogative sentence in the future perfect tense in Hindi.

Negative interrogative sentence में हम प्रश्न करते हुए नकरात्मकक बातें करते है ।

1.       क्या  मैं उसे नहीं मिल चुका हूँगा ?

Shall I not have met him?

2.       क्या बारिश नहीं हो चुकी होगी ?

Will it not have rained?

3.       क्या हम उसे नहीं देख चुके होंगे ?

Will we not have seen him?

4.       क्या हम उसे नहीं खोज चुके होंगे ?

Will we not have sought him?

5.       क्या हम उसे नहीं खो चुके होंगे ?

Shall we not have lost her?

6.       क्या रोहन नहीं नहा लिया होगा ?

Will Rohan not have bathed?

7.        क्या वे हमे गिन चुके होंगे ?

Will they not have counted us?

8.       क्या वह घर मे प्रवेश नहीं कर चुका होगा ?

Will he not have entered home?

9.       क्या तुम उसके पैसे नहीं लौटा चुके होंगे ?

Will he not have returned his money?

10.   क्या वे हमे नहीं रुला चुके होंगे ?

Will he not have cried us?

 To do future perfect tense in Hindi exercise.

1.    लड़किया शाम तक घर पहुँच चुकी होगी ।

2.   वृद्ध आदमी अब तक मर चुका होगा ।

3.   मैरे आने से पूर्व रोहन होमवर्क कर चुका होगा ।

4.   गुरुजी हमे पाठ पढ़ा चुके होंगे ?

5.    रीना पनि भर चुकी होगी ।

6.   सोहन तुम्हें message कर चुका होगा ।

7.    हम अजमेर पहुँच चुके होंगे ।

8.   किरण संतरे खरीद चुकी होगी ।

9.    क्या सीता स्कूल आ चकई होगी ?

10.   क्या वह भाग चुका होगा ? 

कुछ इस प्रकार से हमने future perfect tense in Hindi exercise को समझा हें । यदि आपको इस पोस्ट से संबधित कोई समस्या हें तो आप हमे कॉमेंट के जरिए बता सकते हें ।


Post a Comment

0 Comments