Will and would in Hindi
नमस्ते दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से will and would के उपयोग को हिन्दी मे समझने जा रहे हें । अगर आपको will and would का use कहाँ ओर कब किया जाता हें , इसमे confusion या मालूम ही तो आपके लिए यह पोस्ट जरूरी हें ।
Use of will
जब हम will का उपयोग second ओर third person के साथ करते हें तो यह भविष्यकाल को दर्शाता हें। लेकिन वहीं जब आप इसका उपयोग first person के साथ करते हें तो यह promise(वादा), दृढ़ निश्चय (determination), intension(इरादा), wish(आशा), Will का use हम दो प्रकार से कर सकते हें एक auxiliary verbs के तोर पर तो एक modals के तोर पर ,
जब हम will का use second person and third person के साथ करते हें तब यह future यानि की भविष्यकाल को दर्शाता हें , ओर यदि आप will का use first person के साथ करते हें तो यह promise (वादा), Determination (दृढ़ निश्चय) , intention (इरादा), wish (आशा), probability(संभावना), request, invitation को दर्शाता हें ।
Example of Will
· You will see a movie. – तुमने movie देखी होगी। (future simple tense)
· We will pay back the money next, month. (promise)
· हम अगले महीने पैसे लोटा देंगें ।
· We will teach you. हम तुम्हें अवश्य पढ़ाएंगे। (determination)
· We will help you. – हम तुम्हारी मदद करेंगे (promise)
· I will go to Amritsar. – में अमृतसर जाऊंगा । (intension)
· I will do this. – में इसे करके रहूँगा। (determination)
· अगर आपका sentence interrogative हें ओर will का उपयोग second person के साथ किया जाता हें तब वह wish ओर intension को दर्शाते हें ।
1. Will you play a match? – क्या आप match खेलोगे? (intension)
2. Will you marry me? – क्या तुम मुझसे शादी करोगी? (wish)
Use of Would
Would, will का ही past form हें , would का use किया जाता हें हमारी wish (इच्छा) past habit (पुरानी यादे) , request, ओर permission के लिए करते हें ।
Example of would
1. For a wish
· Would that I was a king! -काश में एक राजा होता!
· Would that I had a car! – काश मेरे पास एक कार होती!
· Would that you were mine!– काश तुम मेरे होते!
2. For past habit
· He would smoke in his childhood.
वह अपने बाल्यकाल में धूम्रपान किया करता था।
· He would play cricket in his childhood.
वह अपने बाल्यकाल में cricket खेला करता था।
· She would call him Doctor strange.
वह उसे doctor strange पुकारा करती थी।
Note- हम इन sentences में हमेशा main verb को first form में लिखते हें। (खाना, पीना, नहाना आदि main verb के अंदर आती हें)
तो दोस्तों हम would का उसे करके इस तरह से past habit के बारें में sentences बना सकते हें।
3. As a request.
· Would you please give me a glass of water?
कृपया, क्या आप मुझे एक ग्लास पानी देंगे?
· Would you please help me?
कृपया, क्या आप मेरी मदद करेंगे?
· Would you please listen to me?
कृपया, क्या आप मेरी बात सुनेंगे?
4. For permission-
· Would you mind if I open the window?
क्या आपको कोई आपत्ति होगी अगर में खिड़की खोल दूँ।
· Would you mind if I give the answer?
क्या आपको कोई आपत्ति होगी अगर में उत्तर दे दूँ?
· Would you mind if I sit here?
क्या आपको कोई आपत्ति होगी अगर में यहाँ बैठ जाऊँ?
5. किसी की इच्छा को पूछने के लिए भी would का उपयोग करते हें।
· Would you care to have a cup of tea?
क्या आप एक कप चाय लोगे ।
· Would you like to play cricket with us?
क्या तुम हमारे साथ cricket खेलना पसंद करोगे?
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप भी will ओर would का उपयोग करके दैनिक जीवन में बोलने वाले sentences बना सकते हें। अगर आपको यह post पसंद आई हें तो आप इसे अपने friend circle में जरूर शेयर करें।
यदि आपको इस post में ओर topic से संबंधित कोई समस्या हें तो आप हमे comment के जरिए बता सकते हें हम आपकी समस्या का समाधान जरूर करेंगे ।
0 Comments