यह हें वह आसान तरीका modal verb in Hindi, auxiliary verb को समझने का ।

 नमस्ते दोस्तों स्वागत हें आप सभी का हमारे इस blog englishbind में हम इस post के माध्यम से जानेंगे modal  तथा auxiliary verb के बारे में । 

Auxiliary verb & modal verb in hindi with examples

modal verbs तथा auxiliary verb सामान्यतः helping verb  (सहायक क्रिया )के नाम से भी जाना जाता हें । 

Auxiliary verb in hindi.

auxiliary verb meaning in hindi -

  • Auxiliaries verb - प्राथमिक सहायक क्रिया । 
  • modal verb - विधिसूचक सहायक क्रिया । 

"Auxiliary verb" को हिन्दी में सहायक क्रिया के कहा जाता हें । जो की tense का निर्माण करते समय दूसरी क्रिया यानि "main verb" की मदद करती हें । 

सहायक क्रियाए मुख्यतः 24 होती हें । Auxiliary verb को दो भागों में विभाजित किया गया हें । 


modal verb in hindi

Auxiliary verbs

Auxiliaries verb  definition in hindi  - प्राथमिक सहायक क्रिया की परिभाषा । -

वे सभी सहायक क्रियाएं जो कर्ता (subject) पर निर्भर करती हें Auxiliaries verb (प्राथमिक सहायक क्रिया) कहलाती हें । 

जैसे - 

  • he is reading a book.
  • you are reading a book.
दोनों sentences (वाक्यों) के माध्यम से हम समझ सकते हें subject के अनुसार helping verb का उपयोग किया गया हें । 
यह भी जानिए - present indefinite tense in hindi 

Auxiliary verb: - helping verbs worksheet


Present tense

Past tense

Do, does

Did

Is/ am

Was

Are

Were

Has

Had

Have

Had

Note - 

  • यदि present tense के  किसी वाक्य में  singular subject ( एकवचन कर्ता ) होता हें तब हम  "Is, am, does, और has का प्रयोग करते हें । 
  • यदि present tense के  किसी वाक्य में  plural subject ( एकवचन कर्ता ) होता हें तब हम  "do, are, have  का उपयोग किया जाता हें । 
  • past tense में यदि singular subject होता हें उस समय हम "was, did, had" का प्रयोग किया जाता हें । 
  • past tense मे यदि plural subject होता हें तब हम "were, have, had, did" का उपयोग भी करते हें । 
  • did, had, का उपयोग plural तथा singular subject दोनों के साथ उपयोग किया जाता हें । 

examples of heping verb 

 Example of singular  subject and singular helping verbs

1.  वह अपना होमवर्क नहीं कर्ता हें। - He does not do his homework.

2.  वह अपना होमवर्क कर रहा हें । - He is doing his homework.

3.  उसने अपना होमवर्क कर लिया हें। - He has done his homework.

4.  उसने अपना होमवर्क किया। - He did his homework.

5.  वह अपना homework कर रहा था।– He was doing his homework.

6.  उसने अपना होमवर्क कर लिया था। - He had done his homework.

 Example of plural subject and plural helping verbs

1.  तुम स्कूल नहीं जाते हो । - you do not go to school.

2.  तुम स्कूल जा रहें हो। - you are going to school.

3.  तुम school जा चुके हों।– you have gone to school.

4.  तुम school नहीं गए थे।– you did not go to school.

5.  तुम school जा रहे थे। - you were going to school.

6.  तुम school जा चुके थे। - you had gone to school.

अर्थात जब हमारा कर्ता singular में हें तो हमारी helping verb भी singular वाली होनी चाहिए वहीं यदि हमने किसी वाक्य में plural subject का use किया हें तो हमारी helping verb भी plural वाली होगी।

Modals verb  (सहायक क्रिया)

 modal verb in hindi. 

modals परिभाषा - 

वे सभी verb (क्रिया ) जो मुख्य क्रिया के साथ अपनी कार्यविधि (mode ) को दर्शाती हें modals verb (विधिसूचक क्रिया ) कहलाती हें । 

आसान शब्दों में - 

वे सभी helping verb जो किसी कर्ता (subject)  पर निर्भर नहीं होती अर्थात जिन्हें करता के अनुसार प्रयोग में नहीं लाया जाता हें modals कहलाती हें । 

जैसे - 

  • I can lift the box. 
  • you can lift the box.
  • he can lift the box.
  • they can lift the box.
  • we can lift the box 
आप इन sentence के द्वारा समझ सकते हें की सभी subject के sath हम can का उपयोग कर सकते हें । जोकी एक modal verb हें । 

modal verb - helping verbs worksheet


Present tense

Past tense

Can – कर सकता हूँ, कर सकती हूँ , कर सकते हें ।

Could – कर सकता था, कर सकती थी, कर सकते थे ।

May - कर सकता हूँ, कर सकती हूँ , कर सकते हें ।

Might - कर सकता था, कर सकती थी, कर सकते थे ।

Shall – करना चाहिए , करूंगा

Should – करूंगा , करना चाहिए ।

Will – करूंगा , करेगा,

Would – करूंगा, करेगा ।

Must – चाहिए ।

None

Need to  - आवश्यकता/ जरूरत

 

Ought to – करना चाहिए ।

 

 none 

Used to  - किया करता था, आदी था ।

modal verbs examples

1. मैं रेलगाड़ी चला सकता हूँ ।

I can drive a train.

2. में पिछले साल रेलगाड़ी चला सकता था । past simple tense)

I could drive a train last year.

3. वह सोचता हें की हम मैच जीत सकते हें ।

He thinks that we may win the match.

4. वह सोचता था की हम मैच जीत सकते थे ।

He thought that we might win the match.

5. मैं पत्र लिखूँगा ।

I shall write the letter.

6. मैंने कहा था की में पत्र लिखूँगा । (future tense)

I said that I should write a letter.

7. तुषार ने कहा हें की जितेंद्र स्कूल आएगा ।

Tushar says that jitendra will come to school.

8. तुषार ने कहा था की जितेंद्र स्कूल आएगा ।

Tushar said that jitendra would come to school.

9. अब हमे जाना चाहिए ।

We must go now.

10. तुम्हें धूम्रपान छोड़ देना चाहिए ।

You ought to give up smoking.

11. में किताब पढ़ा करता था ।

I used to read the book. 

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से हमने modals verb in hindi तथा auxiliaries verb को समझने का प्रयास किया हें , यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई समस्या हें तो आप हमे कॉमेंट के माध्यम से बता सकते हें । 

आपकी समस्या का निवारण करने का मे प्रयत्न करूंगा । 

Post a Comment

0 Comments