नमस्ते दोस्तों स्वागत हें आप सभी का इस blog, englishbind मे इस post के माध्यम से हम जानेंगे Future Continuous Tense in Hindi exercise को ।
future continuous tense in Hindi exercise |
आओ समझे Future continuous tense in Hindi exercise.
future continuous tense को हिन्दी में हम "निरंतर भविष्यकाल या अपूर्ण भविष्यकाल" कहते हें ।
"अपूर्ण भविष्यकाल" (future continuous tense) का उपयोग हम भविष्य में होने वाली उन घटनाओ के विषय में बताने के लिए करते हें । जो की भविष्य में निरंतर हो रही होगी हें ।
future continuous tense rules in hindi (के नियम) क्या हें ?
1. “अपूर्ण
भविष्यकाल” के सभी वाक्यों के अंत में “रहा होगा” “रही होगी” “रहे होंगे” आता हें । तथा यही इस काल की पहचान
भी होती हें ।
2. वाक्य
बनाते समय हम I तथा we के साथ हम shall
का उपयोग करेंगे ।
3. He,
she, it, they, you, इनमे से किसी एक शब्द के आने पर हम will
का प्रयोग करेंगे ।
4. Negative
sentence नकारात्मक वाक्य बनाते समय हमेशा shall तथा will के बाद ही not का
प्रयोग किया जाएगा ।
5. Interrogative
sentence (प्रश्न वाचक वाक्य) बनाने के लिए हम subject तथा helping verb (shall, will) को आपस मे बदल देते हें ।
6. मुख्य
क्रिया (main verb) हमेशा “ing” form मे उपयोग लाई जाएगी ।
Future continuous tense formula with examples
S+ shall / will + be + v1 +ing + object +
other word.
Future continuous tense in Hindi exercise |
Future continuous tense exercise (hindi to English) कैसे करें?
यदि आप इन चार चीजों को
पहचान सकते हें तो आप आसानी से hindi to English translation कर सकते हें ।
· वाक्य मे subject
(कर्ता) की पहचान करनी ।
· वाक्य मे verb (क्रिया) की पहचान करनी ।
·
Formula के अनुसार वाक्य निर्माण
करना ।
चलिए सीखते हें -
1. शुभम
college
जा रहा होगा ।
·
इस वाक्य में कर्ता (subject) शुभम हैं ।
Ø Subject
वह होता हें जिसके विषय में किसी वाक्य में बात हो रही होती हें ।
·
किसी कार्य का होना क्रिया
कहलाती हें । अर्थात इस वाक्य मे क्रिया “जाना” होगी ।
·
किसी वाक्य में object
वह होता हें जो कर्ता के कर्म को दिखाता हें । तथा object होगा college
वाक्य का निर्माण -
Ø Shubham will be going college.
चलिए सीखते हें -
इस पोस्ट के माध्यम से कुछ इन सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे
1. What are future
continuous tense examples in English and Hindi?
2. What is future continuous tense class 10?
3. negative interrogative sentences of future continuous tense
यह भी जानिए -future indefinite tense in Hindi
Future continuous tense in Hindi (exercise Hindi to English)
1. में
आपका इंतजार कर रहा होगा ।
I shall be waiting for you.
2. Sir हमे उस व्यक्त पढ़ा रहे होंगे ।
Sir will be teaching us that time.
3. हम
अंग्रेजी सिख रहे होंगे ।
We shall be learning English.
4. हम
खेल रहे होंगे ।
We shall be playing.
5. वे
तुम्हें नदारन्दाज कर रह होंगे ।
They will be ignoring to you.
6. वह
प्रश्न कर रहा होगा ।
He will be questioning.
7. तुम
पत्र लिख रहे होंगे ।
You will be writing a letter.
8. हम सोच रहे होंगे ।
We shall be thinking.
9. वे
खाना खा रहे होंगे ।
They will be eating food.
10. वह
आपकी बाते सुन रहा होगा ।
He will be listening your talk.
11. वह
mobile
चला रहा होगा ।
He will be running mobile.
12. वे
मुस्करा रहे होंगे ।
They will be smiling.
13. प्रधानमंत्री भाषण दे रहे होंगे ।
The prime minister will be delivering the speech.
future continuous tense in Hindi exercise के Negative sentence
1. वह
मेरे लिए नहीं रुका होगा ।
He will not be staying for me.
2. उसने
तुम्हें नहीं देखा होगा ।
He will not be seeing you.
3. हम
तुम्हें परेशान नहीं करेंगे ।
We will not be bothering you.
4. वह
मुझे नहीं देख रहा होगा ।
He will not be watching to me.
5. वह
cricket
नहीं देख रहा होगा ।
He will not be watching cricket.
6. में
आपसे नहीं मिल रहा होगा ।
I shall not be meeting to you.
7. वे
तुम्हें नहीं घूर रहे होंगे ।
They will not be staring to you.
8. तुम
उसे नहीं याद कर रहे होंगे ।
You will not be remembering to him.
9. वह
नहीं रो रही होगी ।
He will not be crying.
10. उसे तुम्हें कुछ नहीं कहना होगा ।
She will not be wanting to say
something to you.
11. वह
तुम्हें कुछ नहीं समझा रह होगा ।
He will not be explaining something to you.
12. वह सो नहीं रहा होगा ।
He will not be sleeping.
13. हम
उन्हें नहीं देख रहे होंगे ।
We shall not watching them.
Interrogative sentence examples
1.
क्या तुम उसे बुला रहे होंगे ?
Will you be calling him?
2.
क्या हम पढ़ाई कर रहे होंगे ?
Shall we be studying?
3.
क्या तुम उसे देख रहे होंगे ?
Will you be watching him?
4.
क्या हम उसे रुला रहे होंगे ?
Shall we be making him
weep?
5.
क्या वह आपका इंतजार कर रहा होगा?
Will he be waiting for
you?
6.
क्या वह गाना सुन रही होगी ?
Will he be listening to the
songs?
7.
क्या हम तुम्हें समझा रहे होंगे ?
Will he be making you
understand?
8.
क्या प्रधानमंत्री भाषण दे रहे होंगे ?
Will the Prime minister
be delivering the speech?
9.
क्या हम पत्र लिख रहे होंगे ?
Shall we be writing a
letter?
10.
क्या हम उन्हें कुछ दिखा रहे होंगे ?
Shall we be showing
something to him?
11.
क्या वह रो रही होगी ?
Will she be weeping?
12.
क्या वह खाना खा रही होगी ?
Will she be eating food?
13.
क्या माँ खाना बना रही होगी ?
Will Mom be cooking
food?
14.
क्या वह तुम्हें देख रही होगी ?
Will she be looking at you?
15.
क्या पापा चाय पी रही होगी ?
Will Papa be drinking
tea?
16.
क्या सुमन गृह कार्य कर रही होगी ?
Will Suman be doing
homework?
17.
क्या वे रोज घूम रहे होंगे ?
Will they be wondering
daily?
18.
क्या वे हमसे नाराज हो रहे होंगे ?
Will they be getting
angry with us?
19.
क्या वे रोज हमसे बातें कर रहे होंगे ?
Will they be talking to us daily?
Negative interrogative sentence of future continuous tense:-
1.
क्या वह तुमहसे नाराज नहीं हो रह होगा ?
Will he not be getting
angry with you?
2.
क्या वह अभी सो नहीं रहा होगा?
Will he not be sleeping
now?
3.
क्या वे इस व्यक्त हमारा इंतजार नहीं कर रहे होंगे ?
Will they not be waiting
for me at this time?
4.
क्या में तुमसे नहीं लढ़ रहा होगा ?
Shall I not be fighting
you?
5.
क्या हम उस व्यक्त नहीं पछता रहे होंगे ?
Shall we not be regretting
that time?
6.
क्या हम उन्हें नहीं याद कर रहे होंगे ?
Shall we not be
recalling them?
7.
क्या वे नहीं आ रहे होंगे ?
Will they not be coming?
8.
क्या वे नहीं लिख रहे होंगे ?
Will they not be writing?
9.
क्या तुम मुझे नहीं देख रहे होंगे ?
Will you not be watching
me?
10.
क्या वे तुमसे कुछ नहीं कहना चाह रहे होंगे ?
Will they not be wanting to say something to you?
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से हमने Future Continuous Tense तथा इसकी exercise को समझने का प्रयास किया हें । यदि आपको इस post से संबधित कोई समस्या हो तो आप हमे comment के माध्यम से जरूर बता सकते हें ।
0 Comments