part of speech english and hindi

नमस्ते दोस्तों स्वागत हें आप सभी का एक बार फिर आपके इस blog englishbind में आज हम इस post के माध्यम से part of speech english and hindi बारे मे जानेंगे । 

pasrt of speech english and hindi
pasrt of speech english and hindi

Part of speech का अर्थ होता हें "शब्द भेद" part of speech  अर्थात शब्द भेद का प्रयोग हर एक वाक्य (sentence) में किया जाता हें । 

बिना Part of speech का उपयोग किये बिना हम वाक्य का निर्माण नहीं कर सकते हें । part of speech हर एक वाक्य में आता हें । तथा इसी कारण हमारे लिए part of speech को समझना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता हें । 

Part of speech definition in hindi and english.

शब्द भेद को हम दोनों माध्यम अंग्रेजी ओर हिन्दी में जानेंगे जिससे आपको वाक्यों मे इन्हे समझने मे आसानी होगी 

Part of speech को हिन्दी मे हम (शब्द भेद) कहते हें । 

Part of speech definition in hindi and english 

Definition  -

 In every sentence, there are certain words, which function differently are called Sarts of speech

परिभाषा -

वाक्य मे निहित शब्दों के कार्य के अनुसार शब्दों को बाटा गया हें जिसे हम शब्द भेद (Part of speech) अर्थात भाषण के प्रकार के नाम से भी जानते हें 

जैसे - 

  • हम कठिन परिश्रम करते हें ।  -  We works hard. 
इस वाक्य मे सभी शब्द अलग अलग कार्य कर रहे हें जैसे की 

  • We - (हम) : - एक noun  का कार्य कर रहा हें । 
  • works - काम करना - जो की एक verb (क्रिया) का कार्य कर रही हें ।  
  • hard - जो की एक (adverb) क्रिया विशेषण का कार्य कर रहा हें 

Part of speech (शब्द भेद)

Part of speech यानि शब्द भेद को मुख्यतः आठ भागों मे विभाजित किया गया हें जिन्हें हम  english and hindi दोनों माध्यम से समझने का प्रयास करेंगे 

Part of speech english and hindi  शब्द भेद निम्नलिखित 8 प्रकार के होते हे।

1.  Noun (संज्ञा)

2.  Pronoun (सर्वनाम)

3.  Verb (क्रिया)

4.  Adjective (विशेषण)

5.  Adverb (क्रिया विशेषण

6.  Preposition (सम्बन्ध सूचक अव्यय)

7.  Conjunction (समुच्चय बोधक अव्यय)

8.  Interjection (विस्मयादिबोधक अव्यय)

तो दोस्तों ये सभी preposition के part हें जिनका उपयोग करना ओर इनके बारे में विस्तृत आने वाली post में जानेंगे ।

तो मिलते हें अगली post में जब तक के लिए जय हिन्द ।


Post a Comment

0 Comments