चलिए जानते हें की " verb क्या हें in hindi ।। verb definition in hindi " तथा verb कितने प्रकार की होती हें ।
दोस्तों इस स्वागत हें आप सभी का आपके इस blog "englishbind" में यदि आप भी verb यानि (क्रिया ) तथा "verb कितने प्रकार की होती हें" के विषय में जानना चाहते हें ।
तो आप सही post पर आयें हें ।
verb definition in Hindi |
content in this post
- verb क्या है in Hindi? ।
- verb definition in hindi with examples
- verb कितने प्रकार की होती हें ।
- Transitive verb (सकर्मक क्रिया)
- Intransitive verb (अकर्मक क्रिया)
- Auxiliary verb (सहायक क्रिया)
- Linking verb
What is verb in Hindi (verb क्या है in hindi)
हमारी दिनचर्या अर्थात सम्पूर्ण दिन के अंदर किया जो भी कार्य हमारे द्वारा किया जाता हें । वह क्रिया (verb) कहलाती हें ।
- जैसे - में नहा रहा था ।
Verb definition in Hindi with examples
वह शब्द जो किसी कार्य (action) अथवा स्थिति का बोध करवाए उसे क्रिया (verb) कहाँ जाता हें ।The word that denotes an action or state, is called a verb.
Types of verb in Hindi (क्रिया के भेद) -
Verb कितने प्रकार के होते हैं? - verb मुख्यतः चार प्रकार की होती हें जो नीचे दी गई हें ।
1. Transitive verb (सकर्मक क्रिया)
2. Intransitive verb (अकर्मक क्रिया)
3. Auxiliary verb (सहायक क्रिया)
4. Linking verb
Explanation:-
1. Transitive, verb definition
in Hindi. (सकर्मक क्रिया):
जिस क्रिया के साथ कर्म (object) का प्रयोग किया जाए उसे सकर्मक (कर्म सहित) क्रिया ( transitive verb) कहा जाता हें।
examples -
·
Pallvi does her work.
·
We plough our field.
·
You wrote a letter.
· The thief stole a ring.
2. Intransitive, verb definition in Hindi:-
जिस क्रिया के साथ कर्म object (कर्म) का प्रयोग न्
हो तथा वाक्य का अर्थ भी पूर्णयतः स्पष्ट हो उसे अकर्मक क्रियाए( कर्म रहित)
क्रिया कहते हें।
examples –
· I dance
· We play
· The dog barked
· He died
उपरोक्त वाक्यों में dance, play, sleep, barked, died, ओर rose अकर्मक क्रियाए (intransitive
verbs) हें क्योंकि उनके साथ कर्म का पर्ययोग नहीं हुआ हें।
2. Auxiliary verb :-
जो क्रिया काल (tense) के निर्माण में किसी
अन्य verb की सहायता करें उसे सहायक क्रिया (auxiliary
verb) कहते हें।
जैसे –
· I
am running.
·
You can do this work.
· We
shall hoist the flag.
उपरोक्त वाक्यों में I, am , can, shall, जो
की auxiliary verb के उदाहरण हें।
3. Linking verb definition in hindi –
ऐसी अकर्मक verb जिसको अपना भाव (sense) पूर्ण करने के लिए किसी पूरक अर्थात किसी complement की आवश्यकता होती हें , उसे linking
verb कहते हें
जैसे –
·
Mrs. Dona is a poetess. –
·
Those boys are naughty.
· I
am unwell.
·
You are angry.
उपरोक्त वाक्यों में is, are, am तथा were शब्द linking verbs हें क्योंकि बिना किसी पूरक (complement) की सहायता के वे पूर्ण अर्थ प्रदान करने में असमर्थ हें।
आशा हें की आपको यह post पसंद आई होगी । अगर आपको इस post से संबंधित कोई समस्या हें तो आप हमने comment के माध्यम से जरूर सूचित करें
0 Comments